ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाबिजली की समस्या को लेकर जामताड़ा में बैठक

बिजली की समस्या को लेकर जामताड़ा में बैठक

जामताड़ा । प्रतिनिधि सुभाष चौक स्थित शिक्षक कॉलोनी के लोगों ने शिक्षक कॉलोनी में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर मंगलवार को बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक कॉलोनी में काफी नीचे झुके बिजली के तार,...

बिजली की समस्या को लेकर जामताड़ा में बैठक
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाWed, 01 Jul 2020 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सुभाष चौक स्थित शिक्षक कॉलोनी के लोगों ने शिक्षक कॉलोनी में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर मंगलवार को बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक कॉलोनी में काफी नीचे झुके बिजली के तार, लो-वोल्टेज की समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जानकारी देते हुए संजय सिंह ने बताया कि शिक्षक कॉलोनी में बिजली का तार कई जगह पर काफी नीचे तक झुका हुआ है। जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसकी जानकारी कई बार विभागीय पदाधिकारी को दी गई। परंतु किसी ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। अजय सिंह ने बताया कि एक निजी कंपनी के द्वारा मोबाइल केबल बिजली खंभे में बांधने के दौरान बिजली के तार को नीचे झुका दिया गया है। जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। यही नहीं शिक्षक कॉलोनी में दिन-प्रतिदिन नए-नए घर बन रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। परंतु ट्रांसफॉर्मर की क्षमता नहीं बढाई जा रही है। जिससे लो-वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है। इसलिए हमलोगों ने उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता अजय सिंह ने की। बैठक में दिनेश कुमार, मनोरंजन झा, राजेश कुमार, किरण कुमार, बबलू कुमार सहित काफी संख्या में मुहल्लेवासी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें