साइकिल की खातिर प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने खाई जहर
प्रेमी के शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। पीड़िता का हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया...

प्रेमी के शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। पीड़िता का हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार करमाटांड़ थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की एक युवती का पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह लगभग 4 वर्षों से एक- दूसरे से बेपनाह प्रेम करते थे। परंतु प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। वहीं प्रेमिका के परिजन भी उसकी शादी दूसरे जगह करना चाह रहे हैं। यह जानकर प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इधर परिजनों ने आनन-फानन में उसे 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही घटना के बाद से प्रेमी फरार हो गया है। इस घटना की जानकारी करमाटांड़ थाना को दी गई है।
