LCC s 18th Annual Festival 240 Students Awarded Certificates in Jamtara एलसीसी का 18 वां वार्षिक महोत्सव संपन्न, 240 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsLCC s 18th Annual Festival 240 Students Awarded Certificates in Jamtara

एलसीसी का 18 वां वार्षिक महोत्सव संपन्न, 240 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण

जामताड़ा,प्रतिनिधि। लखोटिया कंप्यूटर सेंटर(एलसीसी) का 18 वां वार्षिक महोत्सव रविवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगर भवन दुलाडीह में आयोजित किया गया। इस दौ

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 29 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on
एलसीसी का 18 वां वार्षिक महोत्सव संपन्न, 240 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण

एलसीसी का 18 वां वार्षिक महोत्सव संपन्न, 240 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण जामताड़ा,प्रतिनिधि।

लखोटिया कंप्यूटर सेंटर(एलसीसी) का 18 वां वार्षिक महोत्सव रविवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगर भवन दुलाडीह में आयोजित किया गया। इस दौरान यहां कंप्यूटर शिक्षा लेने वाले विभिन्न पाठ्यक्रम के 240 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। वहीं 24 विद्यार्थियों को स्टूडेंट आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि सेंटर के 18 फैकल्टी को बढ़िया प्रदर्शन के लिए सम्मान दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक(आरडीडीई) डॉ गोपाल कृष्ण झा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल,शिक्षाविद डॉ डीडी भंडारी,डॉ निलेश कुमार एवं एलसीसी निदेशक राजीव कुमार मुखर्जी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही राजस्थानी लोकनृत्य घूमर डांस की प्रस्तुति कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र रहा। वही सुफियाना संगीत पर छात्राओं ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी।

साइबर अपराध के विरुद्ध काम करनेवालों के लिए हमेशा खुला रहेगा पुलिस का द्वार:

मौके पर एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने कहा कि जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए पूरे देश में बदनाम है। बावजूद यहां शिक्षा का दीप जल रहा है। यहां के युवक-युवतियां शिक्षा के प्रति काफी जागरूक है। यह बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जो इंसान को अच्छे और बुरे में फर्क समझता है। कंप्यूटर की तकनिकी शिक्षा लेकर सही काम में उपयोग करें। यहां के बच्चे साइबर क्राइम के विरोध में काम करना चाहते हैं तो पुलिस का द्वारा हमेशा खुला है। पुलिस का सहयोग करें। साथ ही साइबर ठगी से बचने को लोगों को जागरूक भी करें।

ये छात्र- छात्राएं हुए सम्मानित :

जुनियर स्टुडेंट्स ग्रुप एकेडिमक बालिका वर्ग में शिक्षा हेम्ब्रम प्रथम, कुमारी अर्चिता द्वितीय, मौसम बाउरी को तृतीय पुरस्कार, जुनियर स्टुडेंट्स ग्रुप एकेडिमक बालक वर्ग में सनत घांटी प्रथम, सीमांत मंडल द्वितीय, विश्वजीत प्रसाद को तृतीय पुरस्कार, सीनियर स्टुडेंट्स ग्रुप एकेडिमक बालिका वर्ग में अंकिता कुमारी प्रथम, अदिति दुबे द्वितीय, पायल साधु को तृतीय पुरस्कार, सीनियर स्टुडेंट्स ग्रुप एकेडिमक बालक वर्ग में राहुल मंडल प्रथम, शशि कांत द्वितीय, संदीप मुर्मू को तृतीय पुरस्कार, सुपीरियर स्टुडेंट्स ग्रुप एकेडिमक धनेश्वरी कुमारी प्रथम, रंजीत माहाता द्वितीय, बालिका वर्ग में सगुफा आरजू प्रथम, बालक वर्ग में प्रीतम मंडल को द्वितीय पुरस्कार, अंग्रेजी एवं हिन्दी टाइपिंग में लखी कुमारी प्रथम, लालू मंडल द्वितीय पुरस्कार, विशेष पुरस्कार रेगुलर एटेंडेंस बालिका में साथी राय प्रथम, पूजा मरांडी द्वितीय सबिता टुडू को तृतीय पुरस्कार, विशेष पुरस्कार रेगुलर एटेंडेंस बालक में मधुमंगल सेन प्रथम, नंदलाल बेसरा द्वितीय, मिठुन मंडल तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

फोटो जामताड़ा 03: रविवार को नगर भवन दुलाडीह में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब व अन्य।

फोटो जामताड़ा 04:राजस्थानी लोकनृत्य घूमर नृत्य की प्रस्तुति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।