करमाटांड़ के युवक का झाझा से अपहरण
करमाटांड़। प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव के एक युवक का कुछ लोगों ने कथित रूप से झाझा से अपहरण कर लिया है। गुरूवार को अपहृत युवक के परिजन...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाFri, 17 Sep 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें
करमाटांड़। प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव के एक युवक का कुछ लोगों ने कथित रूप से झाझा से अपहरण कर लिया है। गुरूवार को अपहृत युवक के परिजन एसपी कार्यालय मिलने पहुंचे थे। मौके पर बताया कि पवन कुमार मंडल का बीते दिनों अपहरण हो गया है। अपहृताओं की ओर से फिरौती मांगे जाने की बात पर परिजनों ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया। वहीं पुलिस की ओर अपहृत युवक की सकुशल रिहाई के लिए कोशिश की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी रौशन कुमार ने कहा कि अपहृत युवक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दिया गया है। फिर भी मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस की ओर से हर पहलुओं की जांच की जा रही है।
