Karamtand Hosts Kashi Tand Super League Football Match with Jagar Nath Pur Victory एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsKaramtand Hosts Kashi Tand Super League Football Match with Jagar Nath Pur Victory

एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

करमाटांड़ में विधार्थी परिषद द्वारा मकाठीकोठी खेल मैदान पर एक दिवसीय काशीटांड सुपर लीग फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें जगरनाथपुर की टीम ने जेरोपाहडी को 1 गोल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 25 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

करमाटांड़।।करमाटांड़ में विधार्थी परिषद की ओर से मकाठीकोठी खेल मैदान मे एक दिवसीय काशीटांड सुपर लीग (फुटबाल )मैच का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसका फ़ाइनल मैच जगरनाथपुर और जेरोपाहडी के च मे खेला गया। मैच काफ़ी रोमांच भरा रहा अंतिम मे जगरनाथपुर की टीम 1 गोल से विजय हुआ। विजेता वाले टीम को 10 हजार नगद पुरुस्कार एवं उपविजेता टीम को 5 हजार रूपये देकर मुख्य अतिथि भाजपा नेता महेंद्र मंडल ने पुरस्कृत किया। अपने संबोधन मे कहा कि फुटबाल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर स्टेज पर प्रचार किया जा रहा है।

इस खेल मे कमेटी के अध्यक्ष निर्भय मंडल, दीपक तुरी, सोनु मंडल, सूरज कोल, मुकेश तुरी, चाँद गोल, दीपक मंडल, अशोक मंडल एवं सिताकाता के मुखिया प्रतिनिधि सकुर अंसारी विकास मंडल रमेश मंडल संजय मंडल सुदीन मुर्मू एवं सेकड़ो दर्शक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।