बच्ची के परिवार को न्याय नहीं मिला तो करेंगे थाने का घेराव
मिहिजाम, प्रतिनिधि। र के लोगों का आरोप है कि बच्ची तालाब में डूब कर नहीं मरी, बल्कि मेरी बच्ची का हत्या किसी ने कर दी है। उन्होंने कहा कि अब तक इस घट

बच्ची के परिवार को न्याय नहीं मिला तो करेंगे थाने का घेराव मिहिजाम, प्रतिनिधि।
स्थानीय पालबगान में जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई।
बैठक में बताया गया कि थाना क्षेत्र के एक तालाब में एक पांच वर्षीय बच्ची की शव मिली थी। मृत बच्ची के पिता का कहना है कि मेरी बच्ची 30 नवंबर 2024 की शाम से ही गायब थी। हमलोग काफी खोजबीन किए मगर बच्ची का कहीं अता पता नहीं चला। अचानक दो दिन बाद बच्ची का शव गांव के ही तालाब में मिली। राकेश लाल ने कहा कि ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार के लोगों का आरोप है कि बच्ची तालाब में डूब कर नहीं मरी, बल्कि मेरी बच्ची का हत्या किसी ने कर दी है। उन्होंने कहा कि अब तक इस घटना में पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। अब तक आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च 2025 को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जन सेवा पार्टी के कार्यकर्ता मिहिजाम थाने का घेराव करेंगे। इस घेराव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भाग लेंगे। मौके पर पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, जिला प्रवक्ता छोटेलाल मंडल, उपाध्यक्ष शंभू शर्मा, पंकज राम, राहुल सिंह, जामताड़ा प्रखण्ड सचिव जीतेन मंडल के अलावे आलोक सोरेन, चंदन मुर्मू, रोहित हांसदा, बाबूलाल सोरेन, निर्मल सोरेन मौजूद रहे।
फोटो मिहिजाम 02 बैठक के बाद जानकारी देते जन सेवा पार्टी के लोग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।