ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाफुटबॉल टूर्नामेंट में जितुडंगाल ने कांसजोड़ क्लब को हराया

फुटबॉल टूर्नामेंट में जितुडंगाल ने कांसजोड़ क्लब को हराया

आदिवासी जियाड़ झरना क्लब संथाल पिपला के तत्वावधान में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल उपस्थित...

फुटबॉल टूर्नामेंट में जितुडंगाल ने कांसजोड़ क्लब को हराया
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाMon, 24 Sep 2018 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

आदिवासी जियाड़ झरना क्लब संथाल पिपला के तत्वावधान में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि फुटबॉल देश का प्राचीनतम खेल है। संथाल पिपला जैसे छोटे से गांव में कई वर्षों से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना ग्रामीणों के खेल के प्रति लगन और प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्य और ग्रामीण बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है और ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में सोरेन ग्रुप जितुडंगाल ने कांसजोड़ क्लब को 1-0 से हराया। मौके पर देवेश्वर मरांडी, कालीचरण मुर्मू, बलदेव मुर्मू, जीतेन मरांडी, लखीन्द्र मुर्मू, बबलू मरांडी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें