Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाJamtara Police Arrests Five Cybercriminals Including History Sheeter Sakim Ansari

साइबर आरोपी सकीम अंसारी अपने छोटे भाई रकीम अंसारी व अन्य साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार

जामताड़ा,प्रतिनिधि।जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम को थाना क्षेत्रन्तर्गत बेना मैदान के समीप छापेमारी कर पांच साइबर आरोपियों को गिरफ

साइबर आरोपी सकीम अंसारी अपने छोटे भाई रकीम अंसारी व अन्य साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 3 Sep 2024 03:53 PM
हमें फॉलो करें

जामताड़ा: हिस्ट्रीशीटर साइबर अपराधी सकीम अंसारी समेत पांच गिरफ्तार - पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल भी की है जब्त

- बिहार, झारखंड और बंगाल के लोगों से कैश बैक, नियर बाई आदि एप्प से लालच दे करते थे ठगी

जामताड़ा,प्रतिनिधि।

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम को थाना क्षेत्रन्तर्गत बेना मैदान के समीप छापेमारी कर पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जामताड़ा थाना क्षेत्रन्तर्गत शहरपुरा गांव निवासी सकीम अंसारी व उसका सगा भाई रकीम अंसारी, मिहिजाम थाना क्षेत्रन्तर्गत बेवा गांव निवासी शाहरूख अंसारी,नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत राजाभिठा गांव निवासी सरफराज अंसारी एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत मटटांड़ निवासी गुड्डु सिंह शामिल है। इन आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया गया है। वही गिरफ्तार साइबर आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

साइबर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए गठित हुई थी टीम:

एसपी एहतेशाम वकारिब ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम की अगुवाई में टीम गठित की। जिसमें साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की सहित सशस्त्र बल को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना मैदान के पास छापेमारी करवाया। जहां से पांच शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जामताडा साईबर अपराध थाना काड़ सख्या 51/24, बीएनएस कि धारा 111(2)(ii)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5), और 66(बी)(सी) (डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। वही मेडिकल जांच कराने के उपरांत सभी आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया। बताया कि सकीम अंसारी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 5/24 पूर्व से दर्ज है। जिसमें वह आरोप पत्रित भी है।

झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों को बनाता था निशाना:

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार ये सभी झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों को अपना निशाना बनाते थे। जिन्हें फर्जी कॉल कर फोन पे कैश बैक, नियर बाई एप आदि का लालच देकर झांसे में ले लेता था। उसके बाद साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता था। कहा कि फिलहाल साइबर अपराधियों से बरामद मोबाइल और सिम की जांच की जा रही है।

फोटो जामताड़ा 11: गिरफ्तार साइबर अपराधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें