Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJamtara Education Department Allows One-Time Record Correction for Student Enrollment

वन टाइम सुधार का निर्देश

जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों के नामांकन पंजी में वन टाइम सुधार कर सकते हैं। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या शपथ पत्र जैसे साक्ष्य की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 28 Dec 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने प्राथमिक और मध्य विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर्याप्त साक्ष्य के साथ बच्चों के नामांकन पंजी के रिकॉर्ड में वन टाइम सुधार कर सकते हैं।

यूआईडी द्वारा बच्चों के आधार में पर्याप्त साक्ष्य के साथ उनके नाम, जन्मतिथि व अन्य रिकार्ड में वन टाइम संशोधन का कर सकते हैं। बच्चों के नामांकन पंजी और यू डायस प्लस में बच्चों के रिकॉर्ड को प्रधानाध्यापक बच्चों के माता-पिता से पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त कर एक बार संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए साक्ष्य के रूप में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या शपथ पत्र लिया जा सकता है। इसके आधार पर नामांकन पंजी में वन टाइम संशोधन किया जा सकता है, जिससे कि अपार कार्ड व स्कूल पंजी में बच्चे का रिकॉर्ड एकरूपता हो और उनका अपार आईडी बन सके, क्योंकि अपार कार्ड बनाने के लिए बच्चों के स्कूल पंजी एवं आधार कार्ड के रिकॉर्ड में एकरूपता होना अनिवार्य है। एक शिकायत मिल रही थी कि कई बच्चों का नामांकन पंजी एवं आधार कार्ड के रिकॉर्ड में एकरूपता नहीं होने के कारण अपार आईडी नहीं बन पा रहा है। इसे देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर जामताड़ा के शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है और इसके पालन के लिए सभी स्कूलों को निर्देश दिया है ताकि अपार कार्ड बनाने में छात्र छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों को कोई परेशानी ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें