संशोधित/ 32 लाख रूपए गबन के आरोपी बैंक कैशियर गिरफ्तार,भेजा जेल
बिंदापाथर, प्रतिनिधि।कैशियर टीपू सुल्तान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बिंदापाथर थाना कांड संख्या-78/22 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है। य

जामताड़ा : वनांचल ग्रामीण बैंक के मोहनाबांक ब्रांच का कैशियर टीपू सुल्तान गिरफ्तार - बैंक का 32 लाख रुपए गबन करने का आरोप है, दो साल से फरार था
बिंदापाथर (जामताड़ा), प्रतिनिधि
बिंदापाथर थाना की पुलिस ने सोमवार को दुमका सदर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा में छापेमारी कर झारखंड ग्रामीण बैंक मोहनाबांक बैंक के तत्कालीन कैशियर टीपू सुल्तान को गिरफ्तार किया है। उस पर बैंक का 32 लाख रुपए गबन करने का आरोप है। मामले टीपू सुल्तान के खिलाफ बिंदापाथर थाना प्राथमिकी दर्ज है। आरोपी दुमका नगर थाना क्षेत्र के खिजुरिया का रहनेवाला है।
यह प्राथमिकी 19 अक्तूबर 2022 को झारखंड ग्रामीण बैंक मोहनाबांक बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कांचन मंडल की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई थी। इसमें झारखंड ग्रामीण बैंक मोहनाबांक के तत्कालीन कैशियर टीपू सुल्तान पर बैंक से 32 लाख रुपए गबन का आरोप लगाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। मौके पर बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दुमका डंगालपाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
फोटो बिंदापाथर 01: सोमवार को गिरफ्तार आरोपी को ले जाती पुलिस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।