Jamtaada Cyber Police Achieves Record Success 222 Cyber Criminals Arrested in 2024 इस वर्ष 222 साइबर अपराधी गए सलाखों के पीछे, रिकॉर्ड 3628 सिम ब्लॉक, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJamtaada Cyber Police Achieves Record Success 222 Cyber Criminals Arrested in 2024

इस वर्ष 222 साइबर अपराधी गए सलाखों के पीछे, रिकॉर्ड 3628 सिम ब्लॉक

इस वर्ष जामताड़ा साइबर पुलिस ने 222 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और 80 साइबर अपराध के केस दर्ज किए। पुलिस ने 28 लाख 59 हजार 300 रुपए, 735 मोबाइल फोन, 1089 सिम कार्ड और 123 एटीएम कार्ड जब्त किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 29 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
इस वर्ष 222 साइबर अपराधी गए सलाखों के पीछे, रिकॉर्ड 3628 सिम ब्लॉक

इस वर्ष 222 साइबर अपराधी गए सलाखों के पीछे, रिकॉर्ड 3628 सिम ब्लॉक जामताड़ा,प्रतिनिधि। संसाधनों की कमी के बावजूद जामताड़ा साइबर पुलिस वर्ष 2024 में जीत तोड़ मेहनत के कारण साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने से लेकर उनका दोष सिद्ध करने तक में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष साइबर पुलिस ने साइबर अपराध के कुल 80 केस दर्ज किया। जिसमें 222 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। यही नहीं इन साइबर अपराधियों के पास से कुल 28 लाख 59300 रुपए जप्त किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर एहतेशाम बकारीब ने बताया कि इस वर्ष साइबर पुलिस ने अपराधियों के पास से 735 मोबाइल फोन, 1089 सिम कार्ड, 123 एटीएम कार्ड, 56 पासबुक, तीन लैपटॉप, 18 चेक बुक, 42 पैन कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावे फर्जी नाम से चलाए जा रहे हैं कुल 3628 सिम को ब्लॉक करवाया है। जो अपने आप में जामताड़ा जिले के लिए रिकॉर्ड है। यही नहीं साइबर अपराधियों के पास से 32 बाइक तथा दो लग्जरी चार पहिया गाड़ी बरामद किया है। एसपी ने कहा कि सिर्फ साइबर अपराधियों को पकड़ना और सलाखों के पीछे भेजना ही पुलिस का काम नहीं है कोर्ट में पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत कर साइबर अपराधियों को दोषी साबित करना भी जरूरी होती है और इस वर्ष 9 साइबर अपराधियों का दोष सिद्ध कराने में पुलिस सफल हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।