ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ायोजना में गड़बड़ी के आरोपों की जांच शुरू

योजना में गड़बड़ी के आरोपों की जांच शुरू

नाला । प्रतिनिधि गुरुवार को कार्यपालक दंडाधिकारी प्रधान मांझी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने प्रखंड के बंदरडीहा पंचायत में जांच की। ज्ञात हो कि ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के...

योजना में गड़बड़ी के आरोपों की जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाFri, 03 Jul 2020 02:58 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को कार्यपालक दंडाधिकारी प्रधान मांझी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने प्रखंड के बंदरडीहा पंचायत में जांच की। ज्ञात हो कि ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद ग्रामीणों द्वारा मुखिया आभामुनी मुर्मू पर लगाए गए आरोप के अनुसार चालू वित्त वर्ष में 14वें वित्तीय आयोग के तहत योजना स्वीकृत नहीं करने, योजना कार्यों में मनमानी करने, कार्यालय की सामग्री मुखिया द्वारा घर में रखने तथा मनचाहे लोगों को योजना के तहत लाभ पहुंचाने आदि आरोप शामिल हैं।

बताया गया कि मुखिया एवं रोजगार सेवक के बीच समन्वय नहीं रहने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहा है। इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा है कि एक सिंचाई कुआं सहित अन्य योजना संबंधी आरोपों पर अभिलेखों की जांच की जाएगी। इसके लिए विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें