मंगलवार को प्रखंड सभागार में मनरेगा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 14 एवं 15वें वित्त आयोग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम ने पंचायत कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में बीडीओ ने पंचायत के कार्यों को प्रखंड के लक्ष्य के अनुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया। पंचायत और प्रखंड से संबंधित जो भी कार्य हैं उसे शत-प्रतिशत पूरा करने को कहा गया। जिओ टैग का काम सत प्रतिशत करने, प्रत्येक गांव में पांच योजना चलानी है और प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय में डिमांड जमा करना है। इस क्रम में बताया कि प्रति सप्ताह मजदूर का डिमांड 150 से कम नहीं होना चाहिए। साथ ही महिला भागीदारी को बढ़ाना है। जिन मजदूरों का पूर्व का भुगतान रिजेक्ट हो गया है। उसको प्राथमिकता में लेकर भुगतान करावें। अगर किसी गांव में योजना नहीं है तो अभिलेख प्रखंड कार्यालय में जमा करें। स्वीकृति प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को राशि दे दी गई है। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी टिंकू कुमार, सहायक अभियंता कुमार अनुराग, कनीय अभियंता सौरभ भैया, प्रह्लाद दास, शैलेश कुमार आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी