तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
बिंदापाथर, प्रतिनिधि। र्नामेंट का आयोजन करना निश्चित ही काबिलेतारीफ है।कहा कि ऐसे ही ग्रामीण टूर्नामेंट मे खिलाड़ी अपनी छिपी प्रतिभा को बेहतर ढंग से प

तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ बिंदापाथर, प्रतिनिधि।
आदिवासी फुटबॉल क्लब मिरगीजोरिया की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन रविवार को जिप प्रतिनिधि अजय मंडल ने फीता काटकर किया।मालूम हो कि इस टूर्नामेंट मे कुल सोलह टीम भाग लेंगे।उद्घाटन मैच एएनसी नीमबेरा एवं सोरेन ब्रदर्स लालूडीह के बीच खेला गया।मौके पर अजय मंडल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो मे इस तरह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करना निश्चित ही काबिलेतारीफ है।कहा कि ऐसे ही ग्रामीण टूर्नामेंट मे खिलाड़ी अपनी छिपी प्रतिभा को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।श्री मंडल ने कहा कि खेल खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए मै हर समय सहयोग के लिए तत्पर हूं।मौके पर मुख्य रूप से अदालत राय, राजकुमार सोरेन, अक्षय मुर्मू, लालधन मुर्मू, हराधन सोरेन, रंजीत किस्कू, शिवलाल हांसदा, देवनाथ सोरेन सहित काफी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।