मरालो गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण ध्वस्त, तीन क्विंटल जावा महुआ नष्ट
बिंदापाथर,प्रतिनिधि।बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मरालो गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ रवि

मरालो गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण ध्वस्त, तीन क्विंटल जावा महुआ नष्ट बिंदापाथर,प्रतिनिधि। बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मरालो गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर शराब निर्माण की समाग्री को नष्ट कर दिया। मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मरालो गांव में अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग भाग निकले।
छापेमारी के दौरान 20 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जार में करीब तीन क्विंटल जावा महुआ भीगने के लिए रखा पाया गया। सभी जार को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बताया कि अवैध शराब निर्माण में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। फोटो बिंदापाथर 02: रविवार को मरालो गांव में छापेमारी के बाद नष्ट शराब,जावा महुआ व बिखरी सामग्री।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




