Hope for Polytechnic College in Jamtara Local Residents Anticipate New Government Initiatives by 2025 उम्मीद 2025: नई सरकार में पॉलिटेक्निक कॉलेज चालू होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं जिलावासी, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsHope for Polytechnic College in Jamtara Local Residents Anticipate New Government Initiatives by 2025

उम्मीद 2025: नई सरकार में पॉलिटेक्निक कॉलेज चालू होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं जिलावासी

जामताड़ा। प्रतिनिधि झारखंड राज्य का गठन हुए 24 वर्ष हो गया रहा है। लेकिन राज्य गठन से लेकर वर्तमान समय की सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम है कि झारखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 30 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on
उम्मीद 2025: नई सरकार में पॉलिटेक्निक कॉलेज चालू होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं जिलावासी

उम्मीद 2025: नई सरकार में पॉलिटेक्निक कॉलेज चालू होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं जिलावासी जामताड़ा। प्रतिनिधि

झारखंड राज्य का गठन हुए 24 वर्ष हो गया रहा है। लेकिन राज्य गठन से लेकर वर्तमान समय की सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम है कि झारखंड का जामताड़ा जिला तकनीकी शिक्षा के विकास से अब तक वंचित है। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जामताड़ा में पहल तो आरंभ किया गया लेकिन वह सपना अब बिखरता हुआ नजर आ रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल और पॉलिटेक्निक कॉलेज का भवन तो सरकार ने बनवा दिया लेकिन उसका संचालन कैसे किया जाए इसे भूल गई। सरकार द्वारा मानव संसाधन की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण यहां के छात्र तकनीकी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। इन दोनों संस्थाओं को तारणहार का इंतजार है जो इसे प्रारंभ करवा सके। हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार गठन से जामताड़ा के लोगों में उम्मीद जगी है कि इस वर्ष जामताड़ा के छात्रों को पढ़ाई के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित हो सकता है।

वर्ष 2017 में हुआ था भवन का निर्माण:

वित्तीय वर्ष 2017-18 में करोड़ों रुपए (लगभग 15 करोड़ रुपए से अधिक) की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन सरकार अब तक इसे हैंडोवर नहीं करवा सकी है। आलम यह है कि रखरखाव के अभाव में बिल्डिंग जर्जर हो रहा है। रिपेयरिंग का काम भी इसमें कई बार हो चुका है। बीते वर्ष इसके हैंडओवर की चर्चा हुई थी तो दोबारा भवन का रंग रोगन प्रारंभ हुआ था। जिसमें लाखों रुपए खर्च हो गए। बावजूद सरकार ना तो हैंड ओवर ले सकी और न शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्ति कर सकी। करोड़ों की लागत से कटंकी गांव में बना पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन अब बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। बता दे कि इस भवन का उपयोग अब तक सिर्फ विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए ही होता रहा है।

एआइसीटीइ की मिल चुकी है मान्यता:

जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) की ओर से इन कॉलेजों को मान्यता भी प्रदान कर दी गयी है। इन कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पद सृजन की कार्यवाही चल रही हैं। कॉलेज में शिक्षक 36 व 60 कर्मचारी का पद स्वीकृत किया जाना है। विदित हो कि राज्य भर में वर्ष 2017 में आठ ऐसे नये पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन बना, लेकिन एक भी चालू नहीं हो सका है। भवन निर्माण का जिम्मा झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम को दिया गया था। इस कॉलेज में 300 विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर सीट निर्धारित किया जाना है।

फोटो जामताड़ा 03: पॉलिटेक्निक कॉलेज का भवन (फाईल फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।