High-Speed Truck Crashes into Electricity Transformer in Fatehpur Driver Injured हाइवा ट्रांसफॉर्मर और पोल से टकराया, चालक घायल, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsHigh-Speed Truck Crashes into Electricity Transformer in Fatehpur Driver Injured

हाइवा ट्रांसफॉर्मर और पोल से टकराया, चालक घायल

फतेहपुर में एक तेज रफ्तार हाइवा ने बिजली ट्रांसफार्मर और पोल से टकरा जाने से ट्रांसफार्मर और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चालक घायल हो गया और ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुँचाया। इसके कारण बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 19 Aug 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
हाइवा ट्रांसफॉर्मर और पोल से टकराया, चालक घायल

फतेहपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगुठिया-बाबुपुर मुख्य सड़क पर सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे अंगुठिया गांव के समीप तेज रफ्तार व बेकाबू हाइवा सड़क किनारे स्थित बिजली ट्रांसफार्मर और पोल से टकरा गया। जोरदार टक्कर से ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। वही हादसे में हाइवा का चालक घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बावनबांधी की ओर से हाइवा तेज गति से आ रहा था और अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे यह हादसा हुआ।

विद्युत विभाग के कर्मियों को सूचना दी गई है और मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की संभावना है। इस दुर्घटना के चलते लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर तेज रफ्तार भारी वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।