
स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन
संक्षेप: नारायणपुर। प्रतिनिधि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायणपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र लक्ष्मीपुर-2 में
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायणपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र लक्ष्मीपुर-2 में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर लगाए गए इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र लक्ष्मीपुर-2 में 43 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। जिसमें बालबाड़ी के 28 तथा पोषाहार के 15 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। इसके पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र लक्ष्मीपुर-2 में स्वास्थ्य जांच के उपरांत बच्चों को खान-पान समेत आवश्यक सलाह देने के बाद निशुल्क दवा दिया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अर्पिता बेरा, दंत सहायक प्रताप मिश्रा के अलावे आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका मौजूद थे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




