योग, हवन एवं गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम का आयोजन
फतेहपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगुठियां में पतंजलि कार्यकर्ताओं द्वारा योग, हवन और गुरु दक्षिणा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार ने किया और सभी को...

फतेहपुर,प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगुठियां में पतंजलि के कार्यकर्ताओं के द्वारा योग, हवन एवं गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम किया गया। जिसका संचालन हेमंत कुमार पतंजलि जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जामताड़ा के द्वारा किया गया तथा गुरु के महिमा की बखान किया गया तथा सभी को माता-पिता गुरु के निर्देशानुसार अपने जीवन जीना चाहिए। जिससे जीवन सुखमय आनंदमय होगा। इस कार्यक्रम में बसंत कुमार महतो भारत स्वाभिमान पतंजलि प्रखंड प्रभारी फतेहपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगूठियां के प्रधानाध्यापिका सुषमा प्रियदर्शनी,दिनेश कुमार विवेकानंद यादव, युवा प्रभारी फतेहपुर जगबंधु पंडित एवं विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




