फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश है सरकारी विद्यालय के बच्चे
जामताड़ा। नारायणपुर प्रखंडन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय इरकिया में छोटे-छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी में...

जामताड़ा। नारायणपुर प्रखंडन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय इरकिया में छोटे-छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी में फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश है। स्कूल प्रबंधन समिति(एसएमसी) द्वारा बच्चों को बैठने के लिए फर्श पर दर्री भी नहीं उपलब्ध करवाते हैं। जबकि गर्मी में स्कूल भवन का फर्श र्भी गर्म हो जाता है। विदित हो कि उक्त विद्यालय में कुल 197 बच्चे नामांकित है। कक्षा पहली और दूसरी में 62 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन सभी बच्चों के लिए बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं है। वही गर्मी के कारण बच्चों को फर्श पर बैठने में काफी दिक्कत होती है। शुक्रवार को स्कूल में पहली और दूसरी कक्षा के 08 विद्यार्थी उपस्थित थे। शिक्षक का कहना था कि अलविदा जुम्मा रहने के कारण कई बच्चे विद्यालय नहीं पहुंचे थे। वही स्कूल की रसोईयां मिट्टी के चूल्हे में कोयला से एमडीएम पका रही थी। इस संबंध में रसोईया से पूछने पर बताया कि गैस चूल्हा व कोयला दोनों से खाना पकाते हैं।
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक:
अजय मुर्मू ने कहा कि बच्चों को अपने घर से बैठने के लिए बोरा लाने का निर्देश दिया गया हैं। लेकिन कई बच्चे बैठने के लिए बोरा लेकर नहीं पहुंचे हैं। जिस कारण फर्श पर बैठना पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दर्री की व्यवस्था की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।