Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsFour Arrested for Cyber Fraud via Electricity Connection Disconnection Messages in Jamtara

चार्जशीटेड साइबर आरोपी मुकेश मंडल सहित चार आरोपी धराया,1.14 लाख नगदी सहित 20 मोबाइल बरामद

जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत सियाटांड़ एवं मटटांड़ गांव में छापेमारी कर पा

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 28 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on

बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज कर ठगी करनेवाले चार गिरफ्तार :: पठित - जामताड़ा का चार्जशीटेड साइबर ठग है मुकेश मंडल

- 1.14 लाख नकदी सहित 20 मोबाइल बरामद

जामताड़ा, प्रतिनिधि

लोगों को बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज कर साइबर ठगी करनेवाले चार आरोपियों को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार की शाम को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ एवं मटटांड़ गांव में छापेमारी कर सभी दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में से एक-एक गिरिडीह और देवघर जिले के हैं। दो आरोपी जामताड़ा जिले के रहनेवाले हैं।

देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के जागाडीह गांव निवासी निरंजन मंडल, गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चामलीटी गांव निवासी मुकेश मंडल, जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली झिलुवा निवासी मुकेश मंडल व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मटटांड़ गांव निवासी आनंद देव मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से मुकेश मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास है। वह वर्ष 2022 में साइबर थाना का कांड संख्या 27/22 में चार्जशीटेड है। इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लाख 14 हजार रुपए नकद, 20 मोबाइल फोन, 29 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार के लोगों से ठगी करते थे।

साइबर थाना में मामला दर्ज

जामताड़ा एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी चंद्रशेखर, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा, एसआई मनीष कुमार गुप्ता समेत पुलिसकर्मियों की टीम गठित की। टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ एवं मटटांड़ गांव में छापेमारी की। यहां साइबर अपराध को अंजाम देते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों की मेडिकल जांच करवा कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जामताड़ा जेल भेज दिया गया।

ऐसे करते थे ठगी

एसपी ने बताया कि सभी साइबर अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने का मैसेज भेज कर लोगों के मोबाइल से स्क्रीन शेयरिंग एप एनीडेस्क, टीमव्यूअर डाउनलोड करवा कर साइबर ठगी करते थे। इसके अलावा एक्सिस बैंक के खाताधारक को एपीके फाइल इंस्टॉल करवा कर उनके स्क्रीन को हैक करते थे और निजी जानकारी हासिल कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

फोटो जामताड़ा 01: शनिवार को जामताड़ा साइबर थाना में गिरफ्तार साइबर अपराधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी।

फोटो जामताड़ा 02: गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद नगदी व अन्य सामान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें