ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाहाथियों के झुंड ने करमाटांड़ में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

हाथियों के झुंड ने करमाटांड़ में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

वन विभाग हाथियों को भगाने में अबतक नाकाम

हाथियों के झुंड ने करमाटांड़ में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाSun, 22 Apr 2018 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग हाथियों को भगाने में अबतक नाकाम

इससे पहले महेशपुर में कई जगह मचाया उत्पात

क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है। इस बार करमाटांड़ प्रखंड में 22 हाथियों के झुंड ने तीन घरों को तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड रात को लगभग दो बजे पहुंचा। महेशपुर गांव में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने बाबूजन टूडू एवं सुबोध टूडू के घर के दीवार को ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे चावल और गेहूं को चट कर दिया और टीवी, बर्तन आदि तोड़ दिए। वहीं मट्टांड़ पंचायत के राखाबाद गांव में रवि सोरेन के घर में हाथियों ने उत्पात मचाया और दीवार को तोड़ डाला। गरीब आदिवासी परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी। इसके बाद वनकर्मियों ने रविवार सुबह पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और नुकसान का जायजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें