Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाDrinking water problem persists throughout the year in Narayanpur market department is not serious

नारायणपुर बाजार में सालों भर रहती है पेयजल समस्या, विभाग गंभीर नहीं

मुरलीपहाड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में इन दिनों पेयजल संकट काफी गहरा गया है। बता दें कि नारायणपुर बाजार में हमेशा सैंकड़ो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 4 Aug 2024 11:45 AM
share Share

मुरलीपहाड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में इन दिनों पेयजल संकट काफी गहरा गया है। बता दें कि नारायणपुर बाजार में हमेशा सैंकड़ो लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में विभाग द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा एक तथा जिला परिषद के द्वारा 2 चापाकल नारायणपुर बाजार में लगाया गया है। जिसमें से नारायणपुर बाजार स्थित महतो तालाब के पास स्थित चापाकल से आयरन युक्त लाल पानी निकलने के कारण उस चापाकल को मृत घोषित करते हुए उसको हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।वहीं चापानल के हेड को खोल दिया गया। वहीं दुसरा चापाकल जो नारायणपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के पास लगाया गया है उसमें एक बूँद भी पानी नहीं निकलता है, जिस कारण यह चापाकल भी बेकार होने के वजह से शोभा की वस्तु बन कर रह गया है।ऐसे में एक चापाकल जो नारायणपुर बाजार स्थित बिजली ट्रांसफार्मर के बगल में है। उसी के भरोषे पुरे नारायणपुर बाजार एवं आसपास के गांवों से हटिया आने वाले लोगों को पेयजल के लिए निर्भर रहना पड़ता है।जो हमेशा चलने के वजह से खराब हो जाता है।जिस कारण नारायणपुर बाजार में पेयजल की संकट उत्पन्न हो जाती है।ऐसे में ना तो जनप्रतिनिधि इस दिशा में ध्यान दे रहे हैं ओर ना ही विभागीय अधिकारी का ध्यान इस ओर जा रहा है। जिस कारण हमेशा नारायणपुर बाजार में पेयजल की समस्या बनी रहती है।ऐसे में नारायणपुर बाजार के लोग अक्सर अपने जेब खर्च पर चापाकल की मरम्मती करवा कर अपना काम चलाते हैं। या फिर शिव मंदिर स्थित कुंआ का दूषित पानी का सहारा लेते हैं या फिर करीब एक किलोमीटर दूर डाक बंगला या मध्य विद्यालय नारायणपुर या फिर दुर्गा मंदिर स्थित नल से पानी लाकर पेयजल की व्यवस्था करते हैं।पेयजल समस्या को देखते हुए नारायणपुर बाजार के लोगों ने विभाग से इस दिशा में पहल कर नारायणपुर बाजार में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें