Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाDemand for removal of BPM of Health Department

स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम को हटाने की मांग

जामताड़ा, प्रतिनिधि। नारायणपुर तथा महतोडीह गांव के दो दर्जन लोगों ने जामताड़ा उपायुक्त को आवेदन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में...

स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम को हटाने की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 4 Aug 2024 11:30 AM
हमें फॉलो करें

जामताड़ा, प्रतिनिधि। नारायणपुर तथा महतोडीह गांव के दो दर्जन लोगों ने जामताड़ा उपायुक्त को आवेदन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में पदस्थापित बीपीएम मुकेश कुमार के विरुद्ध में शिकायत किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण असगर शेख, मनीष मंडल, गोपी दत्त, सरफराज मिर्जा, लश्करी शेख सहित अन्य लोगों ने कहा है कि उक्त बीपीएम पिछले 18 वर्षों से नारायणपुर में पदस्थापित है। यही नहीं अगर कोई रोगी अस्पताल जाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अवैध उगाही का भी आरोप लगाया गया है। सहिया साथी को भी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के एवज में भी उनके द्वारा अवैध वसूली की जाती है। जिससे वे लोग परेशान हैं। यही नहीं अपने से अधीनस्थ कर्मियों को उनके द्वारा बराबर धमकी दी जाती है कि अगर वह उनकी शिकायत करेंगे तो काम से हटा दिया जाएगा। जिस कारण कोई उनका विरोध नहीं करता है। लोगों ने उक्त बीपीएम को हटाकर दूसरे बीपीएम को यहां का प्रभार देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें