ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाचुनावी मैदान में डटे 1338 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद, वज्रगृह सील

चुनावी मैदान में डटे 1338 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद, वज्रगृह सील

- चौथे चरण के मतदान का एक्चुअल प्रतिशत रहा 78.61चौथे चरण के मतदान का एक्चुअल प्रतिशत रहा 78.61 जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा जिला में चौथे चरण का...

चुनावी मैदान में डटे 1338 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद, वज्रगृह सील
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाSat, 28 May 2022 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जामताड़ा। प्रतिनिधि

जामताड़ा जिला में चौथे चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया। चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाया गया है। बता दें कि चुनावी मैदान में विभिन्न पदों के लिए कुल 1338 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। शनिवार को जिला के तीन प्रखंड जामताड़ा, नाला एवं कुंडाहित में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ है। जिसमें 78.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं देर रात 11:00 बजे तक सभी प्रखंडों से आए मतपेटी को नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह स्थित वज्रगृह में जमा करवा दी गई है। साथ ही वहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वज्रगृह की सुरक्षा में आईआरबी झिलुआ के तीन दर्जन स्टैटिक फोर्स को लगाया गया है, जो 24X7 मतपेटी की सुरक्षा में तैनात है। इसके अलावा वरीय पदाधिकारियों का भी समय-समय पर वज्रगृह में दौरा हो रहा है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। मंगलवार 31 मई को सुबह 8:00 से रात के 8:00 बजे तक वोटों की गिनती की जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक ढाई से 3 दिन में मतगणना पूरी संपन्न होने की संभावना है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें