Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsDC Directs Fast-Tracking of Chowkidar Recruitment Process in Jamtara

चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का डीसी ने दिया निर्देश, चरणबद्ध प्रक्रिया की तिथि हुई निर्धारित

डीसी कुमुद सहाय ने जामताड़ा में चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया की बैठक में तेजी लाने के निर्देश दिए। 27 मार्च को स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदनों की सूची प्रकाशित की जाएगी। लिखित परीक्षा 27 अप्रैल को होगी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 19 March 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का डीसी ने दिया निर्देश, चरणबद्ध प्रक्रिया की तिथि हुई निर्धारित

चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का डीसी ने दिया निर्देश, चरणबद्ध प्रक्रिया की तिथि हुई निर्धारित - 27 मार्च को स्वीकृत व अस्वीकृत आवेदनों की सूची होगी प्रकाशित, प्रक्रिया पूरी कर 21 मई को अंतिम रिजल्ट प्रकाशित करने की है तैयारी

जामताड़ा। प्रतिनिधि

समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में मंगलवार को चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीसी ने जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 1/2025 को लेकर पूर्व में प्रकाशित नियुक्ति प्रक्रिया संबंधित अनुमानित डेट शीट के आलोक में प्राप्त आवेदनों का डाटा एंट्री, स्क्रुटनी, प्रवेश पत्र, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि को लेकर संभावित तिथियों पर संबंधित अधिकारियों संग विमर्श किया। इस क्रम में उन्होंने सर्वसम्मति से होली के अवसर पर अवकाश एवं अतिरिक्त अवकाश घोषित किए जाने को लेकर पूर्व से संभावित तिथियों में आवश्यक बदलाव करते हुए पुनः संशोधित आम सूचना का समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।

वहीं बताया गया कि पूर्व के संभावित तिथि में बदलाव करते हुए अब डेटा एंट्री एवं स्क्रुटनी का कार्य 25 मार्च तक होगा। स्क्रुटनी के उपरांत स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदकों की सूची का प्रकाशन 27 मार्च को, दावा आपत्ति प्राप्ति के लिए तिथि 27 मार्च से 15 अप्रैल तक, 17 अप्रैल को दावा आपत्ति के उपरांत स्वीकृत अथवा अस्वीकृत आवेदकों की सूची का प्रकाशन, प्रवेश पत्र निर्गमन एवं अंचलवार वितरण के लिए 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक तथा अंचलवार छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए जिला स्तर पर प्रवेश पत्र वितरण हेतु 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसके अलावा लिखित परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल को आयोजित करने, लिखित परीक्षा परिणाम 05 मई को, शारीरिक जांच दौड़ आदि के लिए 13 से 16 मई तक, शारीरिक परीक्षा के परिणाम 19 मई को एवं अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन 21 मई को करने हेतु संभावित तिथि को पुनर्निर्धारित किया गया है।

वहीं बैठक के क्रम में डीसी ने डाटा एंट्री एवं आवेदनों की स्क्रुटनी कार्य में तेजी लाने, पुनर्निर्धारित डेट शीट के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने एवं कदाचारमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

फोटो जामताड़ा 03: पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें