चार्जशीटेड साइबर आरोपी मनोज मंडल गिरफ्तार, भेजा जेल
संक्षेप: जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस में साइबर अपाचे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्री सीटर साइबर अपराधी मनोज मंडल को नारायणपुर थाना

चार्जशीटेड साइबर आरोपी मनोज मंडल गिरफ्तार, भेजा जेल जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस में साइबर अपाचे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्री सीटर साइबर अपराधी मनोज मंडल को नारायणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से मोबाइल अरिजीत सिंह कार्ड एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड सहित अन्य चीज बरामद की गई है। यह कार्रवाई एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस की ओर से किया गया है। इस मामले की जानकारी साइबर डीएसपी डीके वर्मा ने दी। मौके पर डीएसपी वर्मा ने बताया कि एसपी राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एसआई बिनोद सिंह, एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम कशियाटांड़ से उत्तर दिशा में करीब 500 मीटर स्थित स्कूल के पास साइबर अपराधियों के विरूद्ध करते हुए साइबर अपराधकर्मी मनोज मंडल को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 54/25 दर्ज कर गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से 03 मोबाइल, 09 सिम कार्ड, 05 एटीएम कार्ड, 03 पासबुक, 01 पैन कार्ड व 01आधार कार्ड बरामद किया गया है। वहीं आरोपी मनोज मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास है। वह जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 21/19 में आरोप पत्रित है। उक्त आरोपी बिहार, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाता था। फोटो जामताड़ा: गिरफ्तार साइबर आरोपी के साथ जानकारी साझा करते डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




