CPIM Successfully Holds 8th District Conference in Jamtara सीपीआईएम का 8वां जिला सम्मेलन आयोजित, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCPIM Successfully Holds 8th District Conference in Jamtara

सीपीआईएम का 8वां जिला सम्मेलन आयोजित

सीपीआईएम का 8वां जिला सम्मेलन भालगढ़ा गांव में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पार्टी का झंडा फहराया गया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। नया जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 17...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 29 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on
सीपीआईएम का 8वां जिला सम्मेलन आयोजित

सीपीआईएम का 8वां जिला सम्मेलन आयोजित जामताड़ा,प्रतिनिधि। सीपीआईएम का आठवां जिला सम्मेलन सुपाइडीह पंचायत के भालगढ़ा गांव में सफल संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम पार्टी का झंडा तोलन किया गया। कामरेड दुबराज भंडारी ने पार्टी का झंडा फहराकर सभी साथियों के साथ शाहिद बेदी पर श्रद्धांजलि दिया। सम्मेलन में कामरेड सीताराम एचूड़ी, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य, कामरेड बासुदेव आचार्य एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मौन धारण किया साथ ही तीन अध्यक्ष मंडली कामरेड चंडी दास पुरी, कामरेड लखी शोरेन, कामरेड साबिर हुसैन ने पूरे सम्मेलन को संचालन किया। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड एहतेशाम अहमद एवं कामरेड सुरजीत सिंह उपस्थित थे। सम्मेलन में लखन लाल मंडल ने अपना पुराने कार्यकाल का रिपोर्ट पेश किया। इस दौरान पुराने जिला कमेटी को भंग करते हुए नया कमेटी का गठन किया गया। जिसमें 17 सदस्यों की कमेटी बनाया गया। कामरेड सुजीत मांझी को सर्व सम्मति से जिला सचिव चुना गया तथा सदस्य के रूप में कामरेड लखन लाल मंडल, कामरेड चंडी दास पुरी, कामरेड मोहन मंडल, कामरेड गौर सोरेन, अशोक भंडारी, सचिन राणा, लक्खि सोरेन, सुकुमार बाउरी, निमाई राय, साबिर हुसैन, संजय मेहता, अलका मांझी, विजय राणा, प्रेम हेम्ब्रम, लखीराम मुर्मू को शामील किया गया। इस दौरान जिला कमेटी की ओर से संविधान का उल्लंघन के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन सोमवार को सुबह 11:00 बजे सुभाष चौक में करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जनसंगठनों को मजबूत करने के लिए जिला कमिटी इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला के छह प्रखंडों से 123 प्रतिनिधि तथा 18 दर्शक उपस्थित थे।

फोटो जामताड़ा 06 कार्यक्रम में मौजूद सीपीआईएम के लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।