Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsControversy Erupts as Netaji Jayanti Holiday Canceled Again by Indian Railways

नेताजी जयंती की छुट्टी दूसरी बार हटाए जाने पर बवाल

मिहिजाम,प्रतिनिधि। भारतीय रेल की उत्पादन इकाई चिरेका में दूसरी बार 23 मार्च 2025 को होने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की छुट्टी हटा दी गई है। इसस

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 28 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

नेताजी जयंती की छुट्टी दूसरी बार हटाए जाने पर बवाल मिहिजाम,प्रतिनिधि।

भारतीय रेल की उत्पादन इकाई चिरेका में दूसरी बार 23 मार्च 2025 को होने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की छुट्टी हटा दी गई है। इससे यहां हंगामा खड़ा हो गया है। इसके लेकर मान्यता प्राप्त यूनियन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) से संबद्ध चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस ने विरोध किया है। मौके पर संगठन के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने मुख्य कार्मिक अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि छुट्टी हटाना स्वतंत्रता सेनानी नेताजी का अपमान है। इसे जल्द लागू किया जाए, अन्यथा यूनियन 22 जनवरी को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करेगी और 23 जनवरी को प्रशासनिक भवन के सामने ही नेताजी की जयंती मनाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2020 में भी कोरोना काल के दौरान बिना किसी से विचार विमर्श किये नेताजी जयंती की छुट्टी हटा दी गई थी। 12 दिसंबर को ही यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव हो चुका है लेकिन प्रशासन बिना किसी विचार विमर्श के तुगलकी आदेश जारी कर रहा है। जिसे नेताजी जैसे व्यक्तित्व के सम्मान का भी अंदाजा नहीं है। इसे होने नहीं दिया जाएगा, इसका हम विरोध करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें