ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाअनुबंध कर्मियों ने हड़ताल के दौरान एमओआईसी का किया घेराव

अनुबंध कर्मियों ने हड़ताल के दौरान एमओआईसी का किया घेराव

मुरलीपहाड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में शनिवार को पांचवें दिन भी एनएचएम कर्मियों ने अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी...

अनुबंध कर्मियों ने हड़ताल के दौरान एमओआईसी का किया घेराव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाSun, 22 Jan 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मुरलीपहाड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में शनिवार को पांचवें दिन भी एनएचएम कर्मियों ने अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी। सीएचसी नारायणपुर के अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान शनिवार को एमओआईसी डॉ श्रीकृष्ण गुप्ता का घेराव किया। अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर विभाग से उचित पहल की मांग की। मौके पर एमओआईसी डॉ श्रीकृष्ण गुप्ता ने कहा कि एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नारायणपुर प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रखंड के स्वास्थ्य उप केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था काफी प्रभावित हो गई है। उन्होंने बताया कि एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नारायणपुर प्रखंड में नियमित टीकाकरण अभियान पूरी तरह से फेल हो गई है। प्रखंड के पतरोडीह, बादलपुर, चैनपुर, देवलबाडी, भगवानपुर, मोहनपुर, पबिया, कालीपहाडी आदि स्वास्थ्य उप केंद्रों में संस्थागत प्रसव बंद हो जाने से काफी परेशानी आ रही है। मौके पर अरूण कुमार यादव, सुरेश कुमार, कुमारी मीरा सिन्हा, बीणा तिर्की, नंदनी कुमारी, सुशीला मुर्मू, नीलम कुमारी, लखीरानी मरांडी, अंजू कुमारी, रेणु कुमारी, चिंता कुमारी आदि एनएचएम कर्मी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े