ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ावज्रपात से मौत के बाद परिजनों को मुआवजा

वज्रपात से मौत के बाद परिजनों को मुआवजा

वज्रपात की चपेट में मृत्यु हुए गुवाकोला निवासी रासमनी हांसदा के परिजनों को विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को चार लाख रुपए मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि दो माह पूर्व...

वज्रपात से मौत के बाद परिजनों को मुआवजा
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाTue, 09 Oct 2018 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

वज्रपात की चपेट में मृत्यु हुए गुवाकोला निवासी रासमनी हांसदा के परिजनों को विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को चार लाख रुपए मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि दो माह पूर्व रासमनी हांसदा का निधन हुआ था। घटना के दिन ही उनके परिजनों को जल्द सहायता राशि प्रदान करने का भरोसा दिया गया था। जो आज पूरा किया गया है। कहा कि इस सहायता राशि से मृतक के दोनों छोटे बच्चों का भी पालन पोषण सही ढंग से हो जाएगा। भविष्य में इन परिवारों को राशि की जरूरत पड़ेगी तो सहयोग किया जाएगा। कहा कि भाजपा के शासन में गरीबों के हित के लिए कार्य करना काफी कठिन है। चेक स्वीकृत कराने में काफी बाधाएं उत्पन्न हुई। इसके बावजूद भी मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि समय पर दिया गया। मौके पर विपल किस्कू, ममता किस्कू, राजेश किस्कू, रंजीत दास, जियाराम हांसदा, सुधीर किस्कू, युगल किस्कू, सुनील किस्कू, रंजन मरांडी, रंजीत हांसदा, जयदेव मंडल, राजेश हांसदा, सर्वेश्वर किस्कू, काली किस्कू, नौशाद अंसारी, गोराईचंद्र मंडल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें