Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsChittra Coal Transport Dispute Talks Fail 10 Crore Losses Reported
मृतक की पत्नी के बयान पर पेट्रोल पंप मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज

मृतक की पत्नी के बयान पर पेट्रोल पंप मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज

संक्षेप: कुंडहित,प्रतिनिधि। कुंडहित डोमपाड़ा निवासी बबलू बाद्यकर के खुदकुशी मामलें में अब एक नया मोड़ आ गया है। गुरुवार को मृतक की पत्नी चंपा बाद्यकर के शिकायत

Fri, 25 July 2025 01:01 AMNewswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ा
share Share
Follow Us on

संशोधित/चितरा कोलियरी प्रबंधन एवं युनियन के बीच वार्ता बेनतीजा खत्म जामताड़ा,प्रतिनिधि। ईसीएल के एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित क्रशिंग प्वाइंट से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ट्रांसपोर्टेशन विगत 09 जुलाई से ठप है। गुरुवार को नगर भवन दुलाडीह में चितरा प्रबंधन, ट्रांसपोर्टर, जिला प्रशासन एवं डंपर यूनियन के बीच ईसीएल के एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित क्रशिंग प्वाइंट से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई को निर्बाध गति से आरंभ करने को लेकर वार्ता हुई। लेकिन चार घंटे तक चली वार्ता विफल रही। जहां एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, एसपी माइंस चितरा के महाप्रबंधक एके आनंद,एसडीपीओ जामताड़ा विकास आनंद लागोरी, एसडीपीओ नाला मनोज कुमार महतो,एसोसिएशन की ओर से संरक्षक वीरेंद्र मंडल एवं ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि,जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर इंचार्ज रूपेश कुमार मिश्रा ने भाग लिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं हाईवा और डंपर के एक साथ चलने पर सहमति नहीं बन सकी। यदि हाइवा चलेगा तो एसोसिएशन वाला का ही चलेगा,इस बात पर बनी जिच: मौके पर एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि यदि हाइवा चलेगा तो एसोसिएशन वाला का ही चलेगा। ट्रांसपोर्टर का हाइवा नहीं चलने दिया जाएगा। इस बात को लेकर बैठक में स्थिति कुछ असहज हो गई थी। फिर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने पहल कर मामला को शांत कराया। अलबत्ता एक सप्ताह के लिए मामला लटक गया। निर्णय हुआ कि एक सप्ताह के अंदर हाईवा और डंपर के संचालन पर सामंजस्य स्थापित कर लिया जाएगा। इधर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि एक सप्ताह में इस मामले का निपटारा कर दिया जाएगा। प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर एक बार फिर यूनियन के साथ फिर बैठेंगे। जिसमें डंपर एवं हाईवा के रेट पर भी चर्चा कर फाइनल कर लिया जाएगा। 233 में से मात्र 06 डंपर का कागजात सही मिला: डीसी रवि आनंद की ओर से विगत दिनों संपन्न बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अनफिट वाहन से कोयले की ढुलाई नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए डीसी जामताड़ा ने डीटीओ से डंपर का जांच कर रिपोर्ट की मांग की थी। जिसमें 233 में मात्र 06 डंपर का कागजात सही पाया गया है। बाकि डंपर अपफिट है। वहीं जामताड़ा डीटीओ के रिपोर्ट के आधार पर ईसीएल एसपी माइंस चितरा कोलियरी को नोटिश किया गया। जिसमें यह उल्लेखित है कि किस स्थिति में अनफिट वाहन से कोयले की ढुलाई हो रहा है। अनफिट वाहनों से लगातार दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं ईसीएल के एसपी माइंस चितरा कोलियरी से डीसी के समक्ष विधिवत जबाब प्रस्तुत किया गया। अब तक करीब 10 करोड़ रूपए का हुआ नुकसान - महाप्रबंधक एसपी माइंस चितरा महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक 09 जुलाई से कोयले की ढुलाई ठप है। डंपर एसोसिएशन, जामताड़ा प्रशासन, ट्रांसपोर्टर के साथ वार्ता के लिए बैठक हुई। लेकिन वार्ता विफल रहा। कहा अब तक करीब 10 करोड़ रूपए का नुकसान ईसीएल को हुआ है। फोटो जामताड़ा 02: गुरूवार को नगर भवन दुलाडीह में जानकारी देते महाप्रबंधक ए के आनंद व अन्य मंचासीन। फोटो जामताड़ा 03: बैठक के दौरान उपस्थित डंपर यूनियन के सदस्य।