छाताडंगाल में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू
मिहिजाम के छाताडंगाल में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और पांच दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल तक जल लेकर यात्रा की, जहां तुलसीराम...

मिहिजाम, प्रतिनिधि रेल पार स्थित छाताडंगाल में गुरुवार को कलश यात्रा के आयोजन के साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह पांच दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर यज्ञस्थल से बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याओं व महिला श्रद्धालु करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय कर कलश में जल कर यज्ञ स्थल तक आए। कलश यात्रा के दौरान धार्मिक संगीत ने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां पर अयोध्या से आए तुलसीराम शास्त्री महाराज ने विधि विधान से पूजन कराया। इस यज्ञ को लेकर मिहिजाम सहित आस-पास के इलाके में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।