Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाCamp organized under Chief Minister Mainiya Samman Yojana

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शिविर का आयोजन

मुरलीपहाड़ी, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर रविवार को नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया...

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शिविर का आयोजन
Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 4 Aug 2024 11:45 AM
share Share

मुरलीपहाड़ी, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर रविवार को नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से नारायणपुर प्रखंड के शहरपुर, मदनाडीह, रूपडीह, चंदाडीह-लखनपुर, देवलबाड़ी, नयाडीह, मंझलाडीह, सबनपुर आदि पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने हेतु योग्य लाभुकों से आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न आवेदन लिया गया। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन जमा करने को लेकर नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लाभुकों की काफी भीड़ देखी गई।परन्तु सर्वर डाउन रहने के कारण सही ढंग से लाभुक का फार्म ऑनलाइन नहीं हो रहा था।जिसके कारण दूर-दराज से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फार्म जमा करने आए लाभुकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौके पर पंचायत सचिव पूजा माझी, सुबोध कुमार, शिशु धीवर, अमरेंद्र झा, मुखिया कृष्णा सोरेन, मुनी मरांडी, नुनूलाल सोरेन, पंस सदस्य पवन पोद्दार, उपमुखिया सरोजिनी सिन्हा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें