बिन्दापाथर क्षेत्र के खैरा मंडल के अगैया गांव में शनिवार की देर शाम भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से संताल परगना के सह प्रभारी रमेश हांसदा एंव नाला विधानसभा के भाजपा नेता माधवचंद्र महतो उपस्थित थे। मौके पर रमेश हांसदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को सही साबित करते हुए झारखंड के पलामू में मंडल डैम का शिलान्यास कर एक ऐतिहासिक कार्य किया। किसानों में खुशहाली हो, इसको ध्यान में रखकर यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। माधवचंद्र महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान में हमारे देश के तमाम टैक्स लागू कर चोरों को सबक सिखाने का कार्य किया गया। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्य उपलब्धियों के बारे विस्तृत रूप से बताया। इसकी अध्यक्षता नरेश यादव ने की। मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम महतो, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय मंडल, अक्षयानंद पाठक, रामानंद यादव, आनंद महतो, जयकिशन यादव, कार्तिक मंडल, हेमलाल किस्कू, सोनामुनी हेम्ब्रम, हराधन मंडल, हारु बाउरी, ललन बाउरी, मृत्युंजय मंडल, सुदन बाउरी, रुपलाल टुडू, बाबूलाल हांसदा, महादेव घोष, शिष्यनाथ घोष, सुरेश हांसदा आदि उपस्थित थे।
अगली स्टोरी