भाजपायों ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात
नारायणपुर। प्रतिनिधि कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को टीवी एवं मोबाइल के माध्यम से सुना। कार्यकर्ताओ

भाजपायों ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात नारायणपुर। प्रतिनिधि
नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी गई। मौके पर नारायणपुर में मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा एवं सोशल मीडिया प्रभारी आनंद पोद्दार आदि ने कहा की हर माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन हर बूथ में किया गया।जिसमें 117 वां संस्करण नारायणपुर में कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को टीवी एवं मोबाइल के माध्यम से सुना। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनकर हमेशा नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि आज के 117वां संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में संविधान की 75वीं वर्षगांठ ओर प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों सहित भारत की उपलब्धियों पर चर्चा किया। इसके अलावे पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक की सराहना किये एवं मलेरिया नियंत्रण तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर के इलाज में हुई प्रगति जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर सुजाता भैया, जयदेव मंडल, छक्कू दास, लोचन मंडल, पुरोसोत्तम पंडित, जयमंगल सिंह, कालीचरण दास, उषा देवी, जानकी देवी, पुनिया देवी, विशाल मंडल, सुबोध मंडल, आशीष दास, परेश दास, सुकदेव राय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।