ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाभाजपा नेता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

भाजपा नेता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

भाजपा नेता तरुण गुप्ता ने मंगलवार को नारायणपुर के सबनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में...

भाजपा नेता ने चलाया जनसंपर्क अभियान
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाTue, 09 Oct 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा नेता तरुण गुप्ता ने मंगलवार को नारायणपुर के सबनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने पेंशन और प्रधानमंत्री आवास की समस्याओं को भाजपा नेता के समक्ष रखा। मौके पर उन्होंने त्वरित समाधान को लेकर पदाधिकारियों से बात की। भाजपा नेता ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर मरीज जो विभिन्न तरह के बीमारियों से पीड़ित हैं। उसे इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। कहा कि स्वास्थ्य बीमा के तहत 59 लाख परिवारों को 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। वहीं 2022 तक प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी गरीब बिना छत का नहीं रहेगा। हर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध हर हाल में कराया जाएगा। आने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को फिर से मजबूत करें। मौके पर निमाई सेन, सुधीर मंडल, तरुण मंडल, नंदू तुरी, संजय मंडल, राजेश मंडल, रंजीत मंडल आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें