Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsBinda Pathar Police Inspector Reviews Annual Performance 63 out of 94 Cases Resolved

बिंदापाथर थाना में दर्ज 94 मामला में से 63 का निष्पादन

बिंदापाथर,प्रतिनिधि।बिंदापाथर थाना मे शनिवार को पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब वार्षिक निरीक्षण एवं पुलिस पाब्लिक मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रका

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 28 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

बिंदापाथर थाना में दर्ज 94 मामला में से 63 का निष्पादन बिंदापाथर,प्रतिनिधि।

बिंदापाथर थाना मे शनिवार को पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब वार्षिक निरीक्षण एवं पुलिस पाब्लिक मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने कहा कि बिंदापाथर थाना का सभी कार्य संतोषजनक रहा कुछ जगह पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज 28 दिसंबर तक 2024 में थाना में कुल 94 मामला दर्ज किया गया है जिसमें से बिंदापथर पुलिस के द्वारा 63 मामलो का निष्पादन भी किया गया है।उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामला मारपीट से संबंधित था जिसमें से एक महत्वपूर्ण मामला लूट कांड कांड का भी था जिसका बिंदापाथर पुलिस के द्वारा उद्भेदन कर लिया गया एवं इसके लिए थाना प्रभारी सह पुलिस टीम को रिवॉर्ड दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नए साल के लिए जिले के तमाम पिकनिक स्पॉट के लिए थाना प्रभारी को पत्र निर्गत किया गया है कि पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा का व्यवस्था सही हो किसी भी तरह का छेड़खानी का कोई मामला ना आए। और सामाजिक तत्व पर पुलिस का कड़ी निगरानी रहेगी‌।मौके प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार, नाला पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह , थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, उमेश सिंह,जयदेव मुर्मू, जितेन्द्र कुमार, जिला विधिक सेवा से अमित कुमार सिंह, प्रेम सिंह, ग्रामीण ठाकुर मनी सिंह, संतोष सिंह, नंदलाल सिंह, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।

फोटो बिंदापाथर 01: शनिवार को बिंदापाथर थाना का वार्षिक निरीक्षण करते एसपी एहतेशाम वकारिब।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें