संशोधित/जामताड़ा पुलिस के प्रयास से 103 लोगों के चेहरे पर खिली मुस्कान, दो साल बाद गुम हुए मोबाइल पाया
जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा पुलिस ने एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्र से गुम हुए 103 बरामद कर लिया है। पुलिस के इस प्रया

बेनीगंज आंगनबाड़ी केंद्र में हुई आमसभा, पार्वती बनी सहायिका कुंडहित,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बेनीगंज आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को सहायिका चयन को लेकर पंचायत समिति सदस्य ममता दास की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित की गई। इस दौरान सहायिका पद के लिए तीन उम्मीदवारों पार्वती टुडू, शेफाली सोरेन एवं उमिता हेंब्रम ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इसके बाद आमसभा में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका निर्मला हेम्ब्रम ने तीनों का नाम बतौर उम्मीदवार घोषित किया और आमसभा में उपस्थित लोगों को चयन प्रक्रिया के मार्गदर्शिका को पढ़कर सुनाया गया। आमसभा के दौरान तीनों उम्मीदवारों के शैक्षणिक उपलब्धियां की समीक्षा की गई इस दौरान शैक्षणिक अंक अधिक रहने के आधार पर पार्वती टुडू का सहायिका पद हेतु चयन कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से चयन किया गया।
शांतिपूर्ण ढंग से चयन के उपरांत चयनित पार्वती टुडू को बधाई देकर आमसभा का समापन किया गया। मौके पर शिक्षक गणेश चंद्र मंडल, बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका लता किरण किस्कू, सवीना हेंब्रम, एएनएम मदीना मोमिना खातून, सेविका नयनतारा बेसरा के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। फोटो कुंडहित 03:आमसभा में उपस्थित महिला पर्यवेक्षिकाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।