ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन के लिए तैयार रहें: वृंदा करात

ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन के लिए तैयार रहें: वृंदा करात

जामताड़ा । प्रतिनिधि सीपीआईएम जिला कमेटी की बैठक जामताड़ा क्लब में मंगलवार को हुई। बैठक में मुख्य रूप से जनविरोधी बजट, आने वाले पंचायत चुनाव एवं...

ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन के लिए तैयार रहें: वृंदा करात
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाWed, 17 Feb 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन के लिए तैयार रहें: वृंदा करात

जामताड़ा । प्रतिनिधि

सीपीआईएम जिला कमेटी की बैठक जामताड़ा क्लब में मंगलवार को हुई। बैठक में मुख्य रूप से जनविरोधी बजट, आने वाले पंचायत चुनाव एवं जनता के ज्वलंत मुद्दों सहित किसान आंदोलन के समर्थन में चलाए गए जन आंदोलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। पोलित ब्यूरो की सदस्य कामरेड वृंदा करात ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार द्वारा हर प्रकार चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना है। साथ ही जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन को तेज करना है। मौके पर चंडीदास पुरी, महेंद्र रावत, लखन मंडल, मोहन मंडल, लखीराम, सबीर हुसैन, चंद्रशेखर सिंह, मीर कासिम, अलका माजी, सचिन राणा, अशोक भंडारी, जानकी देवी, गौर सोरेन, प्रेम हेम्ब्रम, सुकुमार बाउरी के अलावे राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुरजीत सिन्हा, मोहम्मद इकबाल, प्रकाश विप्लव, झारखंड राज्य पार्टी कमेटी के महासचिव के बख्शी ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य कामरेड साबिर हुसैन ने की। बैठक में मुख्य रूप से विजय राणा, दीप्ति मंडल, दशरथ सिंह, लोकनाथ राणा, अरुण राणा, इब्राहिम सहित दर्जनों शाखा सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें