बीडीओ ने मनरेगा योजना का किया निरीक्षण
मुरलीपहाड़ी। प्रतिनिधिनारायणपुर बीडीओ मुरली यादव ने गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड के बांकूडीह एवं मंझलाडीह में संचालित मनरेगा योजना का निरीक्षण किया।निर
मुरलीपहाड़ी। प्रतिनिधि नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव ने गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड के बांकूडीह एवं मंझलाडीह में संचालित मनरेगा योजना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बीडीओ मुरली यादव ने बांकूडीह एवं मंझलाडीह पंचायत में बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना तथा सिंचाई कूप निर्माण का जांच कर लाभुकों को कूप निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने तथा आम बागवानी के पौधे का सही से देखभाल करने, रख-रखाव तथा पटावन आदि के बारे में जानकारी लिया।उन्होंने आम बागवानी के नये लाभुकों से मिलकर आम बागवानी करने के लिए गड्डे की खुदाई करने आदि की जानकारी दिया।उन्होंने बताया कि आम बागवानी को लेकर बहुत जल्द लाभुकों को पौधा उपलब्ध करवा दिया जायेगा।मौके पर बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि आम बागवानी योजना का उद्देश्य ही पर्यावरण को हरा-भरा करने तथा लाभुकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।मौके पर जेई कुन्दन कुमार, कैलाश कुमार मंडल के अलावे संबंधित पंचायत सचिव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।