डेढ़ लाख ऋण की हुई रिकवरी
करमाटांड़ में बैंक ऑफ इंडिया की विशेष शिविर में 16 लोगों का समझौता हुआ, 03 लाख 97 हजार 114 रूपए में से डेढ़ लाख की वसूली की गई। स्थायी लोक अदालत ने कहा कि आपसी सहमति से बैंक का रिकवरी हुआ।
करमाटांड़। स्थायी लोक अदालत की ओर से मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया करमाटांड़ शाखा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दरम्यान 16 लोगों का समझौता कराया गया। जिसके तहत बैंक के लंबित बकाया राशि 03 लाख 97 हजार 114 रूपए में से डेढ़ लाख रूपए की वसूली हुई। मौके पर स्थायी लोक अदालत के सदस्य सुरेश कुमार मालवीय ने कहा कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से बैंक का रिकवरी हुआ। कहा कि किसी प्रकार का प्री-लिटिगेशन का मामला हो तो स्थायी लोक अदालत जामताड़ा में आकर नि:शुल्क आवेदन दे सकते हैं। कहा कि बिजली, बैंक से संबंधित, सफाई ,स्वास्थ्य, शिक्षा, हेल्थ से संबंधित मामला हो तो स्थायी लोक अदालत के कार्यालय में आए। इस अवसर रीजनल ऋण वसूली पदाधिकारी बैंक ऑफ इंडिया धनबाद के रजनीश एवं मुकेश कुमार सिंह, बैंक ऑफ इंडिया करमाटांड़ के प्रबंधक मुकेश भारती सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।