ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाछात्रों को किया गया सम्मानित

छात्रों को किया गया सम्मानित

स्थानीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया...

छात्रों को किया गया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाFri, 07 Sep 2018 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक मधुसूदन महतो की अगुवाई में अतिथि एवं छात्राओं ने विद्यालय परिसर स्थित सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। समारोह के दौरान विद्यालय की शोभा, सुप्रिया, रितु, बैशाखी, मल्लिका, पियु आदि छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर मैट्रिक परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले प्रोजेक्ट तथा सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। क्षेत्र के शिक्षाविद सह सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभाकर महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित नाला के झामुमो विधायक रवींन्द्रनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, सेवानिवृत्त शिक्षक भैरव कुमार चौधरी, चन्द्रशेखर यादव, पेंशनर समाज के मिहिर पान, उददेश्वर मुर्मू, अजित घोष, शिक्षक सुखेन मान्ना, समाजिक कार्यकर्ता पूर्णिमा धर, मदन डोकानिया आदि अतिथियों ने महान विद्वान शिक्षक सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जीवनपर प्रकाश डाला। समारोह के मुख्य अतिथि बीजेए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुखदेव माजि ने सप्ताह में दो दिन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं को पढ़ाने की घोषणा की। जामताड़ा में जनसंवाद को लेकर समीक्षा : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को एसी नंदकिशोर लाल ने जनसंवाद की बैठक की। इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारी को जनसंवाद के मामले का जवाब सही समय पर देने का निर्देश दिया। कहा कि जनसंवाद के मामले को सभी पदाधिकारी गंभीरता से लें। वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों के मामले की समीक्षा की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें