जामताड़ा शहर में 6 घंटे ब्लैकआउट
जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा स्थित 33/11 केबीए पावर विद्युत सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य किए जाने के कारण जामताड़ा शहर में लगभग 6 घंटे तक...
जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा स्थित 33/11 केबीए पावर विद्युत सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य किए जाने के कारण जामताड़ा शहर में लगभग 6 घंटे तक ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य किए जाने के कारण दिन भर शहर की बिजली काटी गई थी। हालांकि विभाग द्वारा एक दिन पूर्व ही इस बात की सूचना विद्युत विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप तथा विभिन्न अखबारों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दे दी गई थी। उल्लेखनीय हो कि बीते दो दिन पूर्व लगातार हुई बारिश के कारण जहां कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए थे, वहीं सब स्टेशन में भी तकनीकी खराबी आ गई थी। कई मशीनों में पानी घुस गया था। साथ ही कई विद्युत उपकरण भी खराब हो गए थे। जिस कारण विभाग द्वारा रविवार को दिन भर मेंटेनेंस का कार्य किया गया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता को परेशानी ना हो इसको लेकर एक दिन पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी। साथ ही रविवार को दिन के 10:00 से बिजली काटी गइ थी। ताकि सुबह लोग अपने जरूरी काम को कर लें।
बरसात पूर्व नहीं हुई थी सही ढंग से मेंटेनेंस: भले ही बिजली विभाग द्वारा बरसात पूर्व विद्युत लाइन तथा सब स्टेशन की मरम्मत करने की बात कही जा रही है। लेकिन जानकारों की माने तो बरसात पूर्व सही ढंग से मेंटेनेंस का कार्य नहीं किए जाने के कारण इस वर्ष बरसात में काफी फोल्ड हो रहा है। यही नहीं बीते दो दिन हुई मुसलाधार बारिश में भी कोर्ट रोड, श्रीरामपुर, ज्यूडिशल कॉलोनी, एचडी फीडर सहित कई अन्य जगहों पर कई बार बिजली के तार टूटे। हालांकि बिजली मिस्त्री द्वारा उक्त तारों को ठीक कर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई। लेकिन अगर सही ढंग से बरसात पूर्व मेंटेनेंस का कार्य किया जाता तो बरसात में यह समस्या नहीं होती।
जान जोखिम में डालकर काम करते हैं मिस्त्री: कई विद्युत मिस्रियों ने बताया कि वे लोग बरसात के दिनों में भी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। उन लोगों के पास सेफ्टी के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं दिए जाने के कारण काफी परेशानी होती है और वे लोग जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में सरकारी मिस्त्री नहीं रहने के कारण अनुबंध पर मिस्त्री को रखकर मरम्मत का कार्य किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।