Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jamtara Cyber Scam Busted Fake SIM and ATM Cards Brought by Train Sold for 2500 rupees Each
ट्रेन से लाए जाते थे फर्जी सिम-ATM कार्ड, 2500 में बिकते थे; जामताड़ा के साइबर ठग ने क्या-क्या कबूला

ट्रेन से लाए जाते थे फर्जी सिम-ATM कार्ड, 2500 में बिकते थे; जामताड़ा के साइबर ठग ने क्या-क्या कबूला

संक्षेप: जामताड़ा में पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है। शातिर ठग को सैकड़ों सिम और फर्जी एटीएम कार्ड के साथ पकड़ा। आरोप है कि वह ट्रेन से फर्जी सिम लाता था। हर एक सिम और एटीएम कार्ड का दाम 1500 से 2500 तक फिक्स था।

Thu, 18 Sep 2025 09:17 AMGaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

झारखंड के जामताड़ा में पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अकबर हुसैन बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से 377 सिम कार्ड, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में कई खुलासे भी किए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार, आरोपी असम से ट्रेन के जरिए बड़ी संख्या में सिम कार्ड लाता था और इन्हें जामताड़ा समेत अन्य राज्यों में साइबर अपराधियों को सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि हुसैन इन सिम और एटीएम कार्ड का खुद भी इस्तेमाल करता था, साथ ही इन्हें 1,500 से 2,500 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से बेचता था।

ये भी पढ़ें:मेवात से जामताड़ा तक फैला ठगी का जाल; 2.5 साल में 30 करोड़ गंवा चुके दिल्लीवाले

फ्लाइट से जाना और ट्रेन से वापसी

अकबर हुसैन को बड़ियारपुर–कलझरिया रोड के पास छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। उसके पास से एक आधार कार्ड और इंडिगो की फ्लाइट टिकट भी बरामद हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी का नेटवर्क असम और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। आरोपी इन सिम कार्ड्स को ट्रेन के जरिए असम से जामताड़ा लाता और फिर यहां से दूसरे राज्यों तक सप्लाई करता था।

जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा, “इस गिरफ़्तारी ने साइबर अपराधियों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जामताड़ा पुलिस लगातार ऐसी कार्रवाई कर रही है और भविष्य में और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।”

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या साइबर फ्रॉड की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।