ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजू के ठेकाकर्मी लगाएंगे काला बिल्ला

जू के ठेकाकर्मी लगाएंगे काला बिल्ला

स्थायीकरण की मांग को लेकर टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क (जू) में कार्यरत छह ठेका कर्मचारी आगामी 15 अगस्त से काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन...

जू के ठेकाकर्मी लगाएंगे काला बिल्ला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 13 Aug 2018 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थायीकरण की मांग को लेकर टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क (जू) में कार्यरत छह ठेका कर्मचारी आगामी 15 अगस्त से काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

जू में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों का कहना है कि वे वर्ष 1997 से कार्यरत हैं। स्थायी प्रवृत्ति के सभी काम, जैसे जानवरों को खाना बनाना और खिलाना, स्टोर कीपिंग, वेटनरी, पिंजरे की साफ-सफाई सहित कई तरह के काम करते हैं। इसके बावजूद उन्हें अकुशल मजदूर का वेतन मिलता है जबकि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें जल्द स्थायी किया जाएगा। अस्थायी कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मात्र छह से सात हजार रुपये वेतन मिलता है जबकि समान काम करने वाले स्थायी कर्मचारी 22 से 25 हजार रुपये मासिक वेतन पाते हैं। ठेकाकर्मियों का नेतृत्व कर रहे राजीव पांडेय ने इस मामले की शिकायत उपश्रमायुक्त से करने की बात कहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें