प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने दी जान, बागबेड़ा में पेट्रोल पंप कर्मी ने किया सुसाइड
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय चिंटू कुमार ने अपनी प्रेमिका के साथ रिश्ते के टूटने के कारण आत्महत्या कर ली। लड़की की मां ने विवाह से इंकार कर दिया और प्रेमिका ने भी संपर्क तोड़ लिया।...

जमशेदपुर।बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने एक युवक की जिंदगी खत्म कर दी। पेट्रोल पंप में काम करने वाले 22 वर्षीय चिंटू कुमार ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि चिंटू अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की की मां द्वारा रिश्ता ठुकरा देने और प्रेमिका द्वारा फोन ब्लॉक करने के बाद वह गहरे अवसाद में चला गया था। परिवार था शादी के लिए तैयार, लेकिन लड़की की मां ने किया इंकार जानकारी के अनुसार चिंटू कुमार बीते पांच दिनों पहले अपनी प्रेमिका को लेकर अपने घर पहुंचा था। परिवार के सदस्यों ने लड़की को देखकर शादी के लिए सहमति भी दे दी थी।
सबकुछ सामान्य चल रहा था कि दो दिन पहले लड़की की मां चिंटू के घर पहुंची। उसने चिंटू से मिलने के बाद शादी से साफ इंकार कर दिया। पड़ोसियों को भी उसने साफ-साफ कह दिया कि वह अपनी बेटी की शादी कहीं और करेगी। प्रेमिका ने भी तोड़ा संपर्क, टूट गया चिंटू का मनोबल लड़की की मां के मना करने के बाद चिंटू को उम्मीद थी कि उसकी प्रेमिका उससे बात करेगी और कोई रास्ता निकलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि लड़की ने चिंटू का नंबर ब्लॉक कर दिया और उससे हर तरह का संपर्क खत्म कर लिया। लगातार दो दिनों तक चिंटू ने फोन और संदेशों के जरिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह मानसिक रूप से टूट गया। घर में फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मातम सोमवार देर रात चिंटू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो उसका शव फंदे से झूलता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस फिलहाल प्रेम प्रसंग के कोण से मामले की जांच कर रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




