मानगो में युवकों के मारपीट में राहगीर और बच्चा जख्मी
जमशेदपुर में रविवार रात मानगो जवाहरनगर रोड पर युवकों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान लखीकांत सरदार और उसके नौ वर्षीय बेटे श्रेयांश को चोटें आईं। लखीकांत ने बताया कि सड़क पार करते समय उन पर कुछ गिरा जिससे...

जमशेदपुर। मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 के पास रविवार रात युवकों ने समतानगर निवासी लखीकांत सरदार और नौ वर्षीय बच्चे श्रेयांश को पीटकर जख्मी कर दिया। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। लखीकांत ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान उसके चेहरे पर आकर कुछ लगा। इससे गाल व आंख के पास कट गया। जानकारी के अनुसार, युवकों के दो गुट में लाठी-डंडे से मारपीट हो रही थी। एक ओर के युवकों द्वारा बोतल फेंकने से वे और जवाहरनगर रोड नंबर 14 का बच्चा जख्मी होकर बेहोश हो गए थे। इधर, मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।