ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमजदूरों को सभी सुविधाएं देगा एक्सएलआरआई

मजदूरों को सभी सुविधाएं देगा एक्सएलआरआई

एक्सएलआरआई जमशेदपुर में मजदूरों (हाउसकीपिंग स्टाफ) का पिछले एक हफ्ते से चल रहे विरोध...

मजदूरों को सभी सुविधाएं देगा एक्सएलआरआई
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 21 Oct 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

एक्सएलआरआई जमशेदपुर में मजदूरों (हाउसकीपिंग स्टाफ) का पिछले एक हफ्ते से चल रहे विरोध का बुधवार को त्रिपक्षीय वार्ता कर समाधान निकाल लिया गया। एक्सएलआरआई के सभागार में हुई वार्ता में झामुमो के बहरागोड़ा विधायक समीर माहंती ने मजदूरों का पक्ष रखा तो एक्सएलआरआइ प्रबंघन की ओर से डीन (एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस) डोनल्ड डिसिल्वा ने बात की। वार्ता के दौरान प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। इसमें मजदूरों की मांगों पर चर्चा की गई और चार बिंदुओं पर तीनों पक्ष ने सहमति जताई। इसमें तय किया गया कि वर्तमान में इन मजदूरों को ऑपरेट कर रही ठेका कंपनी कृष्णा फेसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विस (केएफएमएस) सभी मजदूरों को हर महीने समय पर मासिक वेतन का भुगतान किया करेगी। वहीं मजदूरों के पीएफ, ईएसआई को भी ठेका कंपनी द्वारा निमियत किया जाएगा। इसी के साथ गुरुवार से ही सभी लेबर काम पर लौट आएंगे और एक्सएलआरआई के अनुशासन का पालन करते हुए काम करेंगे। वार्ता में उन 15 मजदूर को लेकर भी सहमति बनी कि उनसे बात कर ठेका कंपनी द्वारा पुन: उन्हें बहाल करने की दिशा में सकरात्मक पहल की जाएगी। इसके साथ ही इस बात को लेकर भी झामुमो ने दबाव बनाया कि चूंकि केएफएमएस ठेका कंपनी बाहर की है, इसलिए इसकी निविदा की तिथि समाप्त होने पर स्थानीय ठेका कंपनी को हाउसकिपिंग स्टाफ के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जाए। इसपर एक्सएलआरआई प्रबंधन ने सहमति दी। इस क्रम में झामुमो ने सभी 86 मजदूरों को नियमित करने की मांग भी रखी, इसपर एक्सएलआरआई प्रबंधन ने मामले में अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी देने की हामी भरी। वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो के केंद्रीय सचिव शेख बद्दरूदीन, जिला सचिव लालटू महतो, नगर सचिव गोपाल महतो, अभय पांडेय, मनिल महतो, राजेश महतो, अंकित सिंह, सूरज सिंह समेत ठेका कंपनी के सभी मजदूर उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें