बर्ल्ड ब्रेन डे : प्रदूषण से आ जाता है समय से पहले बुढ़ापा : डॉ. एमएन सिंह
दिनों-दिन बढ़ता प्रदूषण युवा वर्ग को बीमारियों की ओर ढकेल रहा है। प्रदूषण के कारण व्यक्ति का प्रो बायोटा (शरीर में पाया जाने वाले एक तरह का लाभकारी जीवाणु) कमजोर कर देता है। जिससे पार्किंशन बीमारी...
दिनों-दिन बढ़ता प्रदूषण युवा वर्ग को बीमारियों की ओर ढकेल रहा है। प्रदूषण के कारण व्यक्ति का प्रो बायोटा (शरीर में पाया जाने वाले एक तरह का लाभकारी जीवाणु) कमजोर कर देता है। जिससे पार्किंशन बीमारी तेजी से बढ़ रही है। जिसमें व्यक्ति के हाथ-पैर कम उम्र में ही कांपने लगते हैं और व्यक्ति बुजुर्गों की तरह झुक कर चलते हैं। उक्त बातें जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. एमएन सिंह ने रविवार को आमबागान स्थित न्यूरो सेंटर में कहीं। वह यहां वर्ल्ड ब्रेन डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डॉ. एमएन सिंह ने सभी मरीजों और डॉक्टरों को प्रदूषण से होनेवाले स्वास्थ्य नुकसानों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी ने इस वर्ष वर्ल्ड ब्रेन डे के मौके पर थीम निर्धारित की है ‘फ्रेश एयर फॉर ब्रेन हेल्थ। जिसका मतलब है कि सही वायु से मानसिक रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि विश्व में 30 प्रतिशत स्ट्रोक के मामलों का एक मात्र कारण प्रदूषण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।